बांग्लादेश या दूसरा पाकिस्तान |Bangladesh Facts, Flag, Population, Currency, Capital.
Bangladesh Facts |
हेलो दोस्तों,
आज हम बात करेंगे हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश के बारे में. क्या आपको पता है एक ऐसा भी समय था जब
बांग्लादेश भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य के रूप मैं जाना जाता था। बांग्लादेश के अस्तित्व में आने से पहले
यह पूर्व पाकिस्तान भी माना जाता था जो अंग्रेजों के समय में बंगाल के नाम से जाना जाता था। एक ऐसा भी
समय था जब यहां पर भारतीय साम्राज्य के शासक ने हुकूमत की जैसे कि मगध, गुप्त और मुग़ल।
तो आइए जानते हैं बांग्लादेश के बारे में और भी कुछ महत्वपूर्ण और मजेदार तथ्य।
Bangladesh Facts, Flag, Population, Currency, Capital.
Bangladesh official name: People's Republic of Bangladesh
Bangladesh official Language: Bengali
Bangladesh Area: 147570 Sq. KM
Bangladesh Religion: Islam, Hinduism, Buddhism, Christianity
Bangladesh Population: 162,956,560
बांग्लादेश का मूल नाम पीपल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश (People's Republic of Bangladesh)हैं और ये देश साउथ एशिया में पड़ता है। इसके आसपास जो देश हैं उनमें इंडिया और म्यामार शामिल है यह अपना बॉर्डर इन्हीं दोनों देशों के साथ शेयर करता है।बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज में दो रंग है हरा और लाल, हरा रंग वहां की हरियाली को दर्शाता है और लाल रंग उन देशभक्तों के लिए श्रद्धांजलि है जिन्होंने स्वतंत्रा के लिए अपनी जान गवाई। बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान “आमार सोनार बांग्ला”(Amar Sonar Bangla) रविंद्र नाथ टैगोर ने लिखा था। बांग्लादेश में 5 साल के लिए राष्ट्रपति का चुनाव होता है और यहां पर कोई भी राष्ट्रपति दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति पद पर नहीं रह सकता। बांग्लादेश का क्षेत्रफल भले ही छोटा हो मगर जनसंख्या के मामले में यह दुनिया का आठवां सबसे बड़ा देश है। इस देश में प्रति वर्ग किलोमीटर 3000 से भी अधिक लोगों की आबादी है।एक ऐसा भी समय था जब बांग्लादेश पाकिस्तान के अधीन था और पाकिस्तान से आजादी दिलाने के लिए 15 लाख से अधिक लोगों को मौत को गले लगाना पड़ा था। 26 मार्च 1971 को बांग्लादेश ने अपनी आजादी की घोषणा कर दी थी मगर उन्हें आजादी 16 दिसंबर 1971 को मिली थी। अगर हम बांग्लादेश के संविधान की बात करें तो इनका सविधान 4 नवंबर 1972 को स्थापित हुआ। बांग्लादेश के राष्ट्र खेल की बात की जाए तो यहां का राष्ट्र खेल कबड्डी है। बांग्लादेश की 80% आबादी किसान है जो खेती करते हैं। Royal Bengal tiger को कौन नहीं जानता भला, रॉयल बंगाल टाइगर यहाँ का राष्ट्रीय पशु है। आपको सुंदरबन के बारे में तो पता ही होगा जो दुनिया का
सदाबहार वनों में से एक है, सुंदरबन का 40% हिस्सा इंडिया में है और 60% हिस्सा बांग्लादेश में। दुनिया के
सबसे बड़े शहरों की बात होती है तो बांग्लादेश का ढाका शहर का नंबर 10वां है। अगर बांग्लादेश में भाषा की
बात की जाए यहां पर अलग-अलग तरह के लोग अलग-अलग भाषाओं का उपयोग करते हैं पर जो मूल रुप
से भाषा बोली जाती है वह बंगाली है जो यहां के 98% लोग बोलते हैं। आपको जानकर काफी हैरानी होगी के
बांग्लादेश के अधिकतर लोग गांव में रहते हैं इसके बावजूद बांग्लादेश में दो हजार से ज्यादा अखबार रोजाना
प्रकाशित होते हैं और सिर्फ 15% लोगों तक ही ये अखबार पहुंच पाते हैं।आपको जानकर ये भी हैरानी होगी
कि बांग्लादेश ज्यादा पढ़े लिखे में नहीं जाना जाता इसके बावजूद यहां का एजुकेशन सिस्टम इतना स्ट्रांग है क्या आप सोच भी नहीं सकते, एग्जाम (Exam) के दौरान अगर वहां कोई नकल करता पकड़ा जाए तो उसे जेल भी हो सकती हैं यहां इसको सीरियस क्राइम के रूप में देखा जाता है। बांग्लादेश में धर्म। Bangladesh religions
अगर हम धर्मों की बात करें तो बांग्लादेश में यूं तो बहुत से अलग धर्म है मगर वहां के धर्मों में इस्लाम,
हिंदू,बुद्धिस्ट, क्रिस्चियनिटी हैं। यहां की आबादी में 90% लोग मुस्लिम है जो कि इस देश को दुनिया का
तीसरा सबसे बड़ा मुस्लिम देश बनाती है, इस तरह हम कह सकते हैं कि इस्लाम बांग्लादेश का मूल धर्म है,
इसके अलावा यहां की आबादी में 9.5% लोग हिंदू हैं, 0.6% लोग बुद्धिस्ट हैं और 0.4% लोग ईसाई
धर्म का पालन करते हैं।
बांग्लादेश का क्षेत्रफल और जनसंख्या। Area and population of Bangladesh
Bangladesh Facts |
अगर बांग्लादेश के क्षेत्रफल की बात की जाए तो इसका क्षेत्रफल 147,570 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है,जो इसको दुनिया का 92वा बड़ा देश बनता हैं। 2011 और 2016 की जनगणना के अनुसार यह दुनिया का आठवां सबसे बड़ा देश है, 2011 में हुए जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 149,772,364 है और 2016 की जनगणना के आधार पर यहां की आबादी 162,951,560 है। बांग्लादेश में प्रति बर्ग किलोमीटर 1,106 लोग रहते हैं जो दुनिया में 10 वे स्थान पर आता है।
बांग्लादेश, दूसरा पाकिस्तान। History of Bangladesh
दोस्तों,जैसा कि मैंने बताया कि बांग्लादेश एक समय में पूर्व पाकिस्तान के रूप में भी जाना जाता था, बांग्लादेश को 1971 में पाकिस्तान से आजादी मिली और इस आजादी को दिलाने में भारत ने बांग्लादेश की मदद की थी। पाकिस्तान से आजादी के खिलाफ बांग्लादेश ने जो जंग की थी उस जंग को बांग्लादेश लिबरेशन वर(Bangladesh liberation war)का नाम दिया गया। बांग्लादेश की आजादी से पहले वहां की सारी हुकूमत पाकिस्तान के द्वारा ही तय की जाती थी, पाकिस्तान के कुछ लोग बांग्लादेश के जरिए भारत के बॉर्डर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे जोकि सही नहीं था।आजादी की लड़ाई में बांग्लादेश के बहुत से सिपाहियों ने जान की कुर्बानी दी, 26 मार्च 1971 को बांग्लादेश ने आजाद की घोषणा कर दी थी पर भारत की मदद से बांग्लादेश को 16 December 1971 आजादी मिली।
बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज। Bangladesh flag
Bangladesh Facts |
अगर हम बांग्लादेश के झंडे की बात करें तो इन का झंडा आयत की आकार का है जिसमें 2 तरह के रंग है पहला हरा और दूसरा लाल। जहां हरा रंग बांग्लादेश की हरियाली को दर्शाता है वहीं झंडे के बीच में वर्गाकार आकार में लाल कलर को भी देख सकते है, बांग्लादेश के झंडे में दर्शाया गया लाल रंग बांग्लादेश की लड़ाई में शहीद हुए उन सिपाहियों को श्रद्धांजलि दी गई है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दिया।
बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान। National song of Bangladesh
Bangladesh Facts |
बांग्लादेश के राष्ट्रगान को रविंद्र नाथ टैगोर जी ने लिखा था यह वही रविंद्र नाथ टैगोर जी हैं जिन्होंने भारत का राष्ट्रीय गान लिखा है। 1905 में रविंद्र नाथ टैगोर जी ने आमार सोनार बांग्ला(Amar Shonar Bangla) लिखा जो कि बांग्लादेश का राष्ट्रगान बन गया। रविंद्र नाथ टैगोर दुनिया के एकमात्र ऐसे इंसान थे जिन्होंने 2 देशों के लिए राष्ट्रीय गान लिखा।
बांग्लादेश के शहर। Cities of Bangladesh
Bangladesh Facts |
वैसे तो बांग्लादेश की ज्यादातर आबादी शहरों में नहीं रहती वह अपना रहन-सहन गांव में ही करते हैं इसके बावजूद बांग्लादेश को एक तेजी के दर से विकसित होता हुआ देश माना जा रहा है। अगर Bangladesh के शहरों की बात करें तो पहला नाम ढाका(Dhaka) का आता है जो कि बांग्लादेश की राजधानी है यहां की जनसंख्या 12 मिलियन है जो सबसे अधिक है। इसके अलावा वहां के फेमस शहरों में Chittagong, Khulna, Sylhet, Rajshahi, Mymensingh नाम आता है।
Education in Bangladesh
Bangladesh Facts |
एक देश की लिए उसके एजुकेशन सिस्टम को मजबूत होना बहुत जरूरी है बांग्लादेश में तो एक मजबूत और प्रगतिशील देश है पर यहां का एजुकेशन सिस्टम अभी भी हाई लेवल का नहीं है दोनों देश की सरकार के द्वारा बहुत से ऐसे ऑल कॉलेजेस बनाए गए हैं जिसमें वहां के बच्चे पढ़ सकें और उच्च कोटी का ज्ञान प्राप्त कर सकें।
बांग्लादेश में 3 तरह के एजुकेशन सिस्टम चलाए जा रहे हैं।
- General education system
- Madrasah education system
- Technical vocational system
यहां और भी तरह के एजुकेशन सिस्टम चलाए जा रहे हैं यह तीनों एजुकेशन सिस्टम पांच भागों में बाटा गया
है।
- Primary level for the students 1 to 4 years
- Junior level for the students between 5 to 8 years
- Higher secondary level for the students 11 to 12 years
- Territory level
यहां के स्टूडेंट के लिए बहुत सारे कॉलेजेस भी ओपन किए गए हैं जिनमें से निम्नलिखित हैं
- Bangladesh university of engineering and technology
- Independent University Bangladesh
- Jahangirnagar University
- North South University
- University of Chittagong
- University of Dhaka
- University grants commission of Bangladesh
- Bangladesh space research and remote sensing organisation
बांग्लादेश -दुनिया का सबसे बड़ा वैश्यालय | Biggest Brothel In Bangladesh
इस दौड़ती भागती जिंदगी में जहां एक और सभी अपनी लाइफ को उच्च स्तर का बनाने की कोशिश कर रहे हैं वही बहुत सी ऐसी चीज है जो लोगों को काफी तकलीफ दे सकती है। देश से जुड़ी समस्याओं को लोग देख कर भी अनदेखा कर देते हैं यही हाल कुछ बांग्लादेश का भी है यहां पर वेश्यावृत्ति इतने सारे तादात में हो रही है कि इसने एक विश्व रिकॉर्ड बना लिया है।जी हां दुनिया का सबसे बड़ा वेश्यालय बांग्लादेश में है। यहां रह रहे लोगों का जीवन कितना दुखदाई है क्या सोच भी नहीं सकते। दिन ढलते हैं यहां के काले बाजार का सच सामने आ जाते हैं ऐसा नहीं है कि लोगों को उसके बारे में पता नहीं है यहां की सरकार भी भलीभांति जानती है पर इस चीजों को पर कोई भी कदम नहीं होगा उठाता। यहां पर रह रहे छोटे-छोटे बच्चे बचपन से ही इस वेश्यावृत्ति के कारोबार में आ जाते हैं बहुत से ऐसे भी हैं जिनकी परिवार की हालत ऐसी नहीं है कि वह अपने बच्चों को पढ़ा सकें। एक लड़की मजबूर है काम करने के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी से एक तरह का सौदा कर लिया है। यहां रह रहे परिवार को दो वक्त की रोटी भी ठीक से नसीब नहीं होती है मजबूरी मे परिवार अपने बच्चों को कम उम्र में ही इस काम में लगा देते हैं जहां दिन रात उनका शोषण किया जाता है।
जहां सरकार एक तरफ विकास का सपना देख रही है वहीं दूसरी तरफ जा रहे लोग आधुनिक जीवन से कोसों दूर है। चंद पैसों के लिए यहां पर छोटे-छोटे बच्चे अपना देह व्यापार करने के लिए मजबूर है सरकार को इनकी तरफ से कोई कदम उठाना चाहिए।
मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले अपने बांग्लादेश एक विकसित देश के रूप में उभरेगा और देश में हो रही
समस्याओं पर भी ध्यान देगा।
If you like My work, Please share it as much as possible.
To read more please Subscribe Us.
0 comments:
Post a Comment