दुनिया की 10 महँगी चीजें जो लगती मामूली सी हैं। World's 10 Most expensive things in the world which look like normal

हेलो  दोस्तों,
दुनिया में एक से बढ़कर एक चीज़े है, लेकिन ज़्यदातर चीज़ों के रेट जानकर हम चौंकते नहीं है क्योंकि दुनियाँ में महंगी दिखने वाली चीज़ो के रेट महंगे और सस्ती दिखने वाली चीज़ो के रेट सस्ते होते है।  ये तो आम  बात है, लेकिन दुनिया में बहुत सी ऐसी भी चीज़े है जिनके रेट एवरेज से भी ज्यादा होते है।  ऐसा उनके पीछे छुपी किसी ख़ास वजह या फिर उनकी history की वजह से होता है, तो आज मैं आपको बताऊगा ऐसी ही 10  चीज़ो के बारे में।


आइये जानते है दुनिया की 10 महँगी चीजों  बारे में।  Top 10 Expensive things in the world.  

10. Door Stop: 

most-expensive-things-world, what is the most expensive things in the world, expensive things in the world
10 Most expensive things

आपके रूम में या घर में लगे डोर को रोकने के लिए उनके नीचे डोर स्टंप लगाया जाता है लेकिन यह तो काफी नॉर्मल सस्ती चीज है पर ऐसा नहीं है डोर स्टॉपर काफी महंगे होते हैं, केवल कंक्रीट के बने इस डोरस्टॉप की कीमत है करीब$3500 लगभग 245000 रुपए। इतने में तो कईं डोर से लग जाएंग।






9. Shoelaces:


most-expensive-things-world, what is the most expensive things in the world, expensive things in the world
Most expensive things in the world
 शू लसेस(Shoelaces) यानी जूते की डोरी, ये काफी नॉर्मल और सस्ती सी देखने वाली चीजें बहुत महंगे हो सकती है मिस्टर कैनेडी नाम की एक कंपनी सोने और चांदी के धागों से शू लेसेस को बनाते हैं जिन्हें बनाने में काफी टाइम पर लग जाता है मगर जूते की इस डोरी की कीमत है लगभग $19000 यानी लगभग 13 लाख 30 हजार रूपए, केवल डोरी की कीमत।





8.Suitcase: 

most-expensive-things-world, what is the most expensive things in the world, expensive things in the world
Most expensive things in the world

सूटकेस(Suitcase) की जरूरत तो सबको होती है अपने सामान को लेकर से सफेली ट्रैवल करने के लिए लेकिन यहां सूटकेस ही कीमती इस लेदर के सूटकेस में लेदर के अलावा घोड़े के बाल, मैग्नीशियम, aluminium, टाइटेनियम, कार्बन फाइबर और भी कई चीजें लगी हुई है इसकी कीमत है $20000 यानी लगभग 14 लाख रुपएअब सामान से ज्यादा कीमती तो सूटकेस ही हो गया। इसकी और भी कई खासियत है जैसे सा इलेक्ट्रिक मोटर लगा है जिसस येे अपने आप चल सकता है और इसमें ट्रैकर भी लगा हुआ है जिसकी मदद से आप उसे ट्रैक कर सकते हैं यानी ये अगर चोरी हो जाए तो आपको पता चल जाएगां।

7.Umbrella: 

most-expensive-things-world, what is the most expensive things in the world, expensive things in the world
Most expensive things in the world

बारिश में हमारे काफी काम आते हैं यह अंब्रेला, और यह भी कोई महंगी चीज नहीं है। लेकिन क्रोकोडाइल लेदर से बना दुनिया का यह अंब्रेला केवल एक ही शॉप पर मिलेगा यह शॉप इंग्लैंड की राजधानी लंदन में है इस अंब्रेला की कीमत है $50000 यानी 3500000 रुपए।






6.Burger: 

most-expensive-things-world, what is the most expensive things in the world, expensive things in the world
Most expensive things in the world

आजकल काफी लोगों का फेवरेट फूड है बर्गर(Burger) यह महंगे भी होते हैं और सस्ते भी लेकिन लैब में पैदा किए गए मीट से बना येे बर्गर काफी महंगा है एक वैज्ञानिक ने बनाया है और पहली बार लैब में बने मीट को खाने के लिए उपलब्ध कराया गया कीमत है $332000 यानी 2 करोड़ 32 लाख रूपए। आप लोगो में से शायद ही कोई इस बर्गर को खाना चाहेगा।







5.Bed: 

most-expensive-things-world, what is the most expensive things in the world, expensive things in the world
Most expensive things in the world

यह भी हमारी लाइफ में रोज काम आने वाली चीज है, यह काफी महंगे भी होते हैं सोने और कई बेशकीमती आभूषणों को यूज करके बनाया गया यह बेड काफी लग्जरी और शानदार है साथ ही बेहद महंगा ह। इस बंगले की इतनी कीमत ह के इतने में आप कई बंगले खरीद सकते है, इस बेड की कीमत है 6.3 million dollars यानी लगभग 44 करोड़ 72 लाख रूपए। इसमें लगभग 106 किलो सोने और हीरो का भी यूज किया गया है।


4.iPhone: 

most-expensive-things-world, what is the most expensive things in the world, expensive things in the world
Most expensive things in the world

दुनिया के सबसे महंगे आईफोन को Falcon कंपनी ने बनाया है। ये गोल्ड प्लेटेड आईफोन है, इसमें पिंक डायमंड लगा हुआ है। ये आईफोन 6 है इसकी कीमत है 48 मिलियन डालर यानी लगभग 340 करोड़ 72 लाख रुपए वो भी एक फोन की कीमत।








3.Huia Bird feather: 

most-expensive-things-world, what is the most expensive things in the world, expensive things in the world
Most expensive things in the world

आप सोचिए 1 वर्ड के पंख की कीमत कितनी हो सकती है, बहुत से लोगों को मोर के पंख कलेक्ट करने का शौक होता है लेकिन huia वर्ड अब लुप्त होने की कगार पर है इसलिए इनके पंख बहुत रेयर है इस खूबसूरत बर्ड के पंख कीमत है $10000 यानी लगभग ₹700000।







2.Piano:

most-expensive-things-world, what is the most expensive things in the world, expensive things in the world
Most expensive things in the world

बीजिंग ओलंपिक में यूज किया गया यह प्यानो काफी खूबसूरत है, इसे एक ऑप्शन में बेचा गया और यह 3.2 मिलीयन डॉलर्स में बिका यानी लगभग २२ करोड़ 70लाख रूपए में।










1.Watch: 

most-expensive-things-world, what is the most expensive things in the world, expensive things in the world
Most expensive things in the world

Chopardwrist watch घड़ियों को कलेक्ट करने का शौक तो बहुत से लोग होता है लेकिन सिर्फ एक घड़ी के लिए $25 मिलियन देना बहुत अजीब सा है, इस घड़ी में 864 डायमंड लगे है,इस घड़ी की इंडियन रुपए में कीमत है 177 करोड़ 41लाख रुपए।









तो दोस्तों ये थी दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें।         
SHARE

Shubham Kumar

Hi. I’m the admin of this blog. I’m really thankful of yours for being here and reading my article. if you like this article please share it as much as possible. It will boost my confidence to write more, even if you have any query or suggestion please share with us.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment